
फोटो: Cricket Addictor
IPL के बाकी मैच रद्द कराने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका
दिल्ली हाईकोर्ट में मई 03 को IPL के बाकी मैच रद्द कराने के लिए याचिका दायर की गई है। इस याचिका को दिल्ली के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता करण सिंह ठकराल ने दायर किया है। फिलहाल ठकराल कोरोना से संक्रमित हैैं और दिल्ली की मेडिकल सुविधाओं की खस्ता हालत को देखकर काफी परेशान है। उन्होंने अपनी इस याचिका को एक अन्य वकील के जरिए दायर किया है। याचिका में बाकी बचे मैचों को रद्द कराने की मांग की गयी है।