
फोटो: FilmiBeat
इस हॉलीवुड फिल्म में दिखेंगी जैकलीन फर्नांडिस
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस अब हॉलीवुड की राह पकड़ने जा रही है। जल्द ही जैकलीन का हॉलीवुड की फिल्म में डेब्यू होने वाला है। जैकलीन अपनी अगली फिल्म “टेल इट लाइक ए वुमेन” में नजर आएंगी। जैकलीन ने इस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है। बता दें कि ये एंथोलॉजी फिल्म है जिसे आठ महिला फिल्म मेकर्स ने डायरेक्ट किया है। इसमें कॉमेडी, ड्रामा और एनिमेशन आधारित शॉर्ट बेस्ड फिल्में है।