
फोटो: Shortpedia
इस्लामिक स्टेट के बंदूकधारियों ने किया बगदाद के पास गांव पर हमला, 11 की मौत, 6 अन्य घायल
बगदाद के उत्तर-पूर्व में अक्टूबर 26 को गांव पर इस्लामिक स्टेट के बंदूकधारियों द्वारा किये गए हमले में कम से कम 11 नागरिकों की मौत हो गई। हमला मुख्य रूप से दियाला प्रांत के बकूबा के उत्तर-पूर्व अल-रशद के शिया गांव में हुआ। हमले के बाद छह अन्य नागरिक घायल हो गए। रिपोर्टों के अनुसार, आतंकवादी समूह ने पहले दो ग्रामीणों का अपहरण कर लिया और जब उनकी फिरौती की मांग पूरी नहीं हुई तो में गांव पर हमला कर दिया।