
फ़ोटो: The Times Of Israel
इस्राएल के पीएम नफ़्ताली बेनेट ने कहा- ईरान को मिलेगी उनके किये की सज़ा
इस्राएल के प्रधानमंत्री नफताली बेनेट ने कहा है कि ईरान उनके देश के विरुद्ध अपरोक्ष युद्ध छेड़े हुए है। इसलिए अब समय आ गया है कि ईरान को उसके किए की सजा दी जाए। बेनेट ने ईरान पर अनेक बार इस्राएली हितों पर चोट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कई दशकों से ईरानी हुकूमत इस्रायल के विरुद्ध आतंकवाद को बढ़ावा देती आ रही है। लेकिन इसके बावजूद उसे अब तक ऐसे सब मामलों में अनदेखा किया जाता रहा है।