
Photo: Zee News
ISIS आतंकवादी अबू यूसुफ के घर से बरामद हुई विस्फोटक सामग्री और विवादित झंडे
दिल्ली में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकवादी अबू युसूफ को लेकर यूपी ए.टी.एस (Anti-Terrorism Squad) की टीम अगस्त 22 की शाम को बलररामपुर पहुंची। अबू युसूफ के बलरामपुर स्थित घर पर छापा मारने पर वहा से 2 मानव बम जैकेट, 9 किलो विस्फोटक, छर्रे, टाइमर, आदि विस्फोटक सामान व ISIS का झंडा बरामद किया गया है।