
फोटो: Shortpedia
ISIS ने ली कुंदुज मस्जिद में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी, 100 लोगों की गयी थी जान
अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में एक शिया मस्जिद में अक्टूबर 8 को हुए विस्फोट की जिम्म्मेदारी IS खुरासान ने ली है। विस्फोट में 100 लोग मारे गए थे। काबुल हवाई अड्डे पर हुए घातक हमले के बाद हाल के दिनों में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा यह दूसरा घातक हमला था, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों सहित 170 से अधिक लोगों की जान गई थी। शिया मस्जिद में विस्फोट उस समय हुआ जब स्थानीय लोग शुक्रवार को नमाज अदा कर रहे थे।