
फोटो: DNA India
ISRO पहली बार लाँच करेगा दो प्राइवेट भारतीय सैटेलाइट, किया परीक्षण
इसरो ने 50 सालों में पहली बार भारतीय स्टार्टअप द्वारा बने दो स्वदेशी उपग्रहों SpaceKidz India और Pixxel का यूआर राव सैटेलाइट केंद्र में परीक्षण किया। इस सैटेलाइट को SpaceKidz India के छात्रों ने तैयार किया है, जिसे परीक्षण के तौर पर जनवरी 2019 में इसरो द्वारा लॉन्च किया गया था। पीएसएलवी सी-51 मिशन एक अमेरिकी उपग्रह अमोनिया-1 को न्यूस्पेस इंडिया द्वारा सीमित कॉमर्शियल व्यवस्था के तहत ले जाएगा, इसके साथ ही लॉन्च वेहिकल में 20 यात्री भी जाएंगे। यह पहली सैटेलाइट होगी जिसे इसरो भारत में कॉमर्शियली लॉन्च करेगा।