
The Sentinel Assam
इटली में मिला दुर्लभ मामला, व्यक्ति को कोविड 19, मंकीपॉक्स और HIV तीनों हुआ एक साथ
इटली में ऐसा मामला सामने आया है जिसने डॉक्टर्स के होश उड़ा दिए है। यहां एक व्यक्ति एक ही समय पर मंकीपॉक्स, कोविड 19 और एचआईवी से संक्रमित पाया गया है। 36 वर्षीय व्यक्ति के संबंध में जर्नल ऑफ इंफेक्शन में प्रकाशित किया गया है। जानकारी के मुताबिक लक्षण नजर आने से पांच दिन पूर्व व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री भी रही है। वहीं पूर्ण लक्षण दिखने में कुल नौ दिनों का समय लगा है।