
फ़ोटो: One India Hindi
जालोर में दलित बच्चे की हत्या में नया खुलासा, मटका छूने पर शिक्षक ने की थी पिटाई
राजस्थान के जालोर में 9 साल के दलित बच्चे की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। पीड़ित बच्चे के घरवालों ने खुलासा किया है कि शिक्षक छैलसिंह ने दलित बच्चे को सिर्फ इसलिए पीटा था क्योंकि उसने मटके को छू लिया था। बच्चे को इतनी बुरी तरह से पीटा गया की उसकी मौत ही हो गई। हालांकि स्कूल के दूसरे स्टाफ ने स्कूल में किसी भी प्रकार के भेदभाव की खबर को नकार दिया है।