
फोटो: Getty Image
जानिए गूगल कैसे एकत्रित करता है यूजर्स का निजी डाटा
गूगल ने iOS ऐप को अपडेट कर दिया है, जिससे ये पता लगाना आसान हो जाएगा कि कोई ऐप यूजर्स के निजी डाटा को कैसे एकत्रित, प्रोसेस और लिंक करती है। आईफोन और एंड्राइड यूजर्स के पॉलिसी एक जैसी होने की वजह से प्राइवेसी सेटिंग्स समान है। गूगल अपने जीमेल यूजर्स का डाटा थर्ड पार्टी एडवरटाइजिंग के लिए यूजर्स को ट्रैक करने वाला, एनालिटिक्स के लिए एकत्रित किए जाने वाला और प्रोडक्ट पर्सनलाइजेशन और ऐप फंक्शनेलिटी के लिए एकत्र किया गए डाटा के जरिये डाटा एकत्रित करती है।