
Photo : One India
जानलेवा बीमारी से जूझ रही 5 महीने की बच्ची को लगेगा 16 करोड़ का इंजेक्शन
स्पाइनल अस्ट्रोफी नामक एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही 5 महीने की बच्ची तीरा कामत को 16 करोड़ का इंजेक्शन लगेगा। इंजेक्शन इतना महंगा है कि आम आदमी के लिए इसे खरीदना नामुमकिन है। ऐसे में तीरा के पिता ने सोशल मीडिया पर क्राउड फंडिंग शुरू कर दी। तीरा के माता-पिता को यहां जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अभी तक करीब 16 करोड़ रुपए इकट्ठे किए जा चुके हैं। इसके अलावा मोदी सरकार ने इंजेक्शन पर लगने वाले सभी टैक्स माफ कर दिया, जिसकी कीमत करीब 6.5 करोड़ है।