
फोटो: Science
जानवरों को नहीं होगा कोरोना, भारत में लॉन्च हुई Anocovax वैक्सीन
देश का पहला जानवरों के लिए निर्मित कोविड 19 रोधी टीका एनोकोवैक्स जारी हो गया है। जून नौ को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसे जारी किया। टीके का निर्माण हरियाणा स्थित आईसीएआर-एनआरसी ने किया है। आईसीएआर ने कहा कि एनोकोवैक्स जानवरों के लिए निष्क्रिय सार्स कोव 2 डेल्टा टीका है। ये कोविड 19 संक्रमण के दोनों वेरिएंट से बचाव करने में सक्षम है। इसी के साथ पधुओं को संक्रामक रोगों से बचाने में सक्षम वैक्सीन भी लॉन्च हुई।