
फोटो: The Statesman
जापान में आया भूकंप, 7.1 तीव्रता के साथ कांप गई फुकुशिमा की धरती
जापान में फरवरी 13 की देर शाम भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 7.1 नापी गई है। तीव्रता से आए इस भूकंप का अधिक असर मियामी और फुकुशिमा में देखने को मिला। हालांकि इस भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है लेकिन टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी ने कहा कि भूकंप के चलते देश के 8,60,000 घरों की बिजली सप्लाई बंद हो गई है। भूकंप का केंद्र राजधानी टोक्यो से करीब 306 किलोमीटर दूर जमीन से 60 किमी गहराई में था।