
फोटो: Bollywood Hungama
जारी हुआ अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सेल्फी का गाना 'कुड़िये नी तेरी' का टीजर
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म सेल्फी का गाना 'कुड़िये नी तेरी' का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पहले गाने "मैं खिलाड़ी" की सफलता के बाद आज फिल्म के दूसरे गाने का टीजर रिलीज किया गया। इस गाने में अक्षय कुमार के साथ साथ मृणाल ठाकुर भी नज़र आ रही हैं। गाने के टीजर में अक्षय कुमार को भरपूर एक्शन करते भी देखा जा सकता है। फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है।