
फोटो: Koimoi
जावेद अख्तर के बयान पर भड़के धर्मेंद्र, कहा हकीकत सामने नहीं आ पाती
जावेद अख्तर द्वारा फिल्म जंजीर को धर्मेंद्र द्वारा ठुकराए जाने के मामले पर अब धर्मेंद्र ने जवाब दिया है। धर्मेंद्र ने कहा कि दिखावे की इस दुनिया में हकीकत दबी रह जाती है। दिलों को गुदगुदाना खूब आता है... काश सिर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता। उन्होंने आगे लिखा जंजीर को ठुकराना एक भावुक करने वाला फैसला था। मुझे जावेद और अमित दोनों से बेहद प्यार है।