
फोटो: Business insider
जेफ़ बेजोस फिर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट मई 25 को जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे, लेकिन उसके चंद घंटों बाद जेफ बेजोस ने फिर से अपनी पहले स्थान की कुर्सी हासिल कर ली। बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल नेटवर्थ 188 अरब $ है, जबकि जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ 188.9 अरब $ है। Forbes के मुताबिक Tesla और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क इस समय अमीरों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।