
फोटो: The News Mirchi
जेट एयरवेज को मिली भारत में वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने के लिए डीजीसीए से मंजूरी
DGCA ने जेट एयरवेज को फिर से वाणिज्यिक उड़ान संचालन शुरू करने के लिए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) दे दिया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि, "जेट एयरवेज को "एओसी" दिया गया है।" इससे पहले एयरलाइन का स्वामित्व नरेश गोयल के पास था। गोयल ने अप्रैल 17, 2019 को अपनी अंतिम उड़ान संचालित की थी। बता दें कि जेट एयरवेज वर्तमान में जालान-कलरॉक कंसोर्टियम द्वारा प्रवर्तित है।