
फोटो: Navbharat Times
जगन्नाथ रथ यात्रा: पुलिस ने दिल्ली में इन इलाकों के लिए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में जगन्नाथ रथ यात्रा के मद्देनजर शहर के दक्षिणी हिस्से के कई इलाकों में एडवाइजरी जारी की है। मंगलवार (20 जून) को जुलूस के कारण वाहनों की आवाजाही कुछ घंटों के लिए प्रभावित रहेगी, मुख्यतः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आसपास की सड़कों पर प्रतिबंध के कारण कुछ घंटों तक यातायात प्रभावित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जुलूस निकालने का समय आज दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच तय किया है।