
फोटो: Australia news
जीत का जश्न मनाना पड़ा महंगा,ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगे मुक्केबाज एडेन वॉल्श
आयरलैंड के बॉक्सर एडेन वॉल्श (Aidan Walsh) क्वार्टर फाइनल में मॉरीशस के मर्वेन क्लेयर से मिली जीत के बाद खुशी के मारे इतनी बुरी तरह से कूदे कि टखने में चोट लग गई। आयरलैंड की टीम ने पुष्टि कर बताया कि टखने की चोट के कारण वह ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगे। बता दे की एडेन वॉल्श (Aidan Walsh) को अभी भी ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा लेकिन उनके गोल्ड जीतने की इच्छा पूरी नहीं हो पायेगी।