
फोटो: DAINIK JAGRAN
जीवन कौशल शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे दिल्ली नगर उपायुक्त प्रेम शंकर झा
दिल्ली नगर के उपायुक्त प्रेम शंकर जो अभी विज्ञापन, पार्किंग और गृह विभाग संभाल रहे हैं। इनका मानना है कि शिक्षा भविष्य की नींव रखनें में मदद करने के साथ हमें जीवन को कुशलता से जीना भी सीखाती है। इसके लिए 2013 में उन्होंने छात्रों के लिए 8 किताबें लिखीं हैं, जिससे छात्रों को जीवन में काफी मदद मिलेगी। अपने कार्यकाल में एसडीएमसी का रेवेन्यू 34 करोड़ से 150 करोड़ करने के लिए उनको खिताब भी मिल चुका है।