
फोटो: The Indian Express
जियोनी मैक्स ने की भारत में वापसी, फ्लिपकार्ट पर आसानी से उपलप्ध होगा ये स्मार्टफोन
भारत में, जिओनी ने पिछले हफ्ते ही एक नए बजट स्मार्टफोन के साथ वापसी कर ली है, और यह फ़ोन अगस्त 31 को फ्लिपकार्ट एप में उपलप्ध हो जाएगा। यह फ़ोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज का है, और इसकी कीमत 5,999 रूपये है। इस फ़ोन का डिस्प्ले 6.1 इंच एचडी + मैक्स है। यूजर्स को गूगल वन का 6 महीने का ट्रायल, नो कॉस्ट EMI या कम्पलीट ट्रांसक्शन के साथ भी मिल सकता है।