
फ़ोटो: Twitter
जल्द ही बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करेंगी करीना कपूर खान, हंसल मेहता संग करेंगी काम
अभिनेत्री करीना कपूर जल्द ही बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने वाली है । इसकी जानकारी अभिनेत्री ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट साझा कर की है। करीना ने ट्विटर पर निर्देशक हंसल मेहता के नाम की एक पटकथा की तस्वीर साझा की है, जिसमें शीर्षक को एक पेन रखकर छुपाया गया है लेकिन फिर भी 'द' और 'मर्डर' दिख रहा है। बता दें कि अगस्त 2021 को करीना ने घोषणा की थी के वो जल्द ही फिल्म प्रोडक्शन शुरू करने वाली है।