
फोटो: Gadget Teen
जल्द ही लाँन्च होगा सैमसंग Galaxy Z Flip और Galaxy Z Fold 3: रिपोर्ट
सैमसंग जल्द ही Z flip 3 और Z fold 3 को मार्केट में लाँन्च कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन की कीमत करीब 80,000 रुपये होगी। इसमें पाॅवरफुल S पेन दिया जाएगा। फोन को ग्रे, लाइट, ग्रीन, लाइट वायलेट और व्हाइट कलर में लाँन्च किया जा सकता है। Z fold में मेन डिसप्ले 7.6 इंच की स्क्रीन और 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।