
फोटो: Roger Launius's Blog
जल्द ही रॉकेट में बैठकर अंतरिक्ष यात्रा करना होगा संभव
रॉकेट स्टार्टअप कंपनी 'अग्निकुल कोस्मोस' जल्द ही भारत से अंतरिक्ष यात्रा शुरू करने की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ाने वाली है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन,(इसरो) से रॉकेट बनाने और उसकी परीक्षण का अधिकार मिलने के बाद कंपनी के सीईओ और सह संस्थापक श्रीनाथ रविचंद्रन ने रॉकेट टेस्टिंग को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए उपभोक्ताओं को सस्ती सुविधा देने की बात कही है। सरकार द्वारा अंतरिक्ष विभाग का किसी प्राइवेट कंपनी के साथ किया गया यह दूसरा समझौता है।