
फोटोः North America Farm Equipment Magazine
जल्द लॉन्च होगा देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, नितिन गडकरी ने की घोषणा
देश में ग्रीन-मोबिलिटी को बढ़ावा देते हुए केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एलान किया है कि वे जल्द ही भारत में ऑल-न्यू इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लांच करेंगे। फ़रवरी 19 को 'गो इलेक्ट्रिक' अभियान के दौरान गडकरी ने कहा, "मैं अगले 15 दिनों में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लांच करूँगा।" उन्होंने बताया कि इससे तेल के आयात पर से भारत की निर्भरता कम होगी। हाल ही में देश में इसी मुहीम के तहत पहला सीएनजी ट्रैक्टर लांच किया गया था।