
फोटोः Reddit
जम्मू के घने जंगलों से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में बरामद किए हथियार
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि जम्मू में फ़रवरी 16 और 17 की रात रियासी जिले के मक्कीघर जंगल से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में एके-47 राइफल, अन्य हथियार और गोला-बारूद समेत ऑटोमेटिक राइफलें बरामद हुई है। यह सब हथियार ऐसे समय पर बरामद किये गए है जिस समय विदेशी दूतों का एक समूह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। सभी विदेशी दूत राज्य से अनुच्छेद 370 के निरस्त होनें के बाद राज्य में हुए विकास कार्य पर ग्राउंड रिपोर्ट ले रहे है।