
फोटोः Skymet Weather
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की आशंका
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ इलाकों में अक्टूबर 22 से 24 तक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। साथ ही उन्होंने बारिश और बर्फबारी से प्रभावित होने वाले इलाकों में आपदा प्रबंधन मजबूत बनाने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य हाईवे इसके कारण प्रभावित होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।वहीं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी आशंका है।