
फोटोः GETTY Iamges
जम्मू -कश्मीर: दो जिले में शुरू हुई 4G सेवा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, अगस्त 16 की रात को जम्मू के उधमपुर और कश्मीर के गांदरबल जिलों में 4G सेवा शुरू कर दी गयी है। यह एक तरह का प्रयास है जो 9 सितंबर तक जारी रहेगा, इसके बाद सरकारी अधिकारी और सुरक्षा एजेंसिया तय करेगी की 4G को और जिलों में चालू किया जाये या एक बार फिर से 2G सेवा को शुरू किया जाये।