
फ़ोटो: Hindustan news hub
जम्मू-कश्मीर के डीजी एचके लोहिया का मिला शव, हत्या की आशंका
अक्टूबर 3 की देर रात पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के डीजी एचके लोहिया का शव उनके ही घर से बरामद किया है। दरअसल डीजी हेमंत कुमार लोहिया के घर पर मरम्मत का काम चालू है, जिसके चलते वे जम्मू में अपने दोस्त राजीव के घर रह रहे थे। यहीं उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। इस घटना से पूरा पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है और यह मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।