
फोटो: India TV News
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों, आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। राजौरी के डसाल वन क्षेत्र के अंदर दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। डसाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आम लोगों की आवाजाही और डसाल से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।