
फोटो: Times Now News
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी में जारी की 3 सक्रिय 'वांछित आतंकवादियों' की तस्वीरें, मुखबिर को मिलेगा इनाम
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर घाटी में तीन वांछित आतंकवादियों की तस्वीरें जारी की हैं। पुलिस ने कुलगाम, पुलवामा और श्रीनगर के रहने वाले तीन आतंकियों की तस्वीरें जारी की हैं। पुलिस ने आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है। सूची में नामित आतंकवादियों के नाम हैं- बशीत अहमद डार निवासी रेडवानी पाईन कुलगाम, आरिफ अहमद हजार निवासी वगाम पुलवामा, मोमिन गुलजार आमिर निवासी फिरदौस कॉलोनी अली जान रोड ईदगाह श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वांछित आतंकवादियों की जानकारी साबित करने के लिए कई फोन नंबर जारी किए हैं। यहां पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन नंबरों की सूची दी गई है: 9596770502, 9596770509, 9596770508, 9596770506, 9596770504, 9596770505, 01942311914