
फोटो: DAINIK BHASKAR
जम्मू में 4 आतंकियों का हुआ खात्मा
जम्मू के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने नवंबर 19 की सुबह 4 आतंकियों को मार गिराया। चारों आतंकी ट्रक में गोला-बारूद लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। सुरक्षाबलों ने नगरोटा स्थित टोल प्लाजा पर उन्हें रोका और सरेंडर करने के लिए कहा। आतंकियों ने सुरक्षबलों की बात ना मानते हुए उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में ट्रक को ही उड़ा दिया। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार तड़के करीब 4.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ। दो घंटे के अंदर चारो आतंकियों का सफाया कर दिया गया।