
फ़ोटो: Indian express
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद में कोर्ट के फैसले से नाखुश मुस्लिम पक्ष, करेंगे ऊपरी अदालत में अपील
वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के श्रृंगार गौरी विवाद में कोर्ट द्वारा हिंदू पक्ष के हित में सुनाए गए फैसले से मुस्लिम पक्ष नाराज़ हो गया है। मुस्लिम पक्ष के वकील मो. रईस, मुमताज अहमद व मेराजुद्दीन ने फैसले को अन्याय बताते हुए कहा है कि हम फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे, क्योंकि अदालत ने संसद में पारित कानून को दरकिनार कर फैसला दिया है। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने भी फैसले को गलत ठहराया है।