
फोटो: Navbharat Times
जनऔषधि में शामिल हुई डायबिटीज की ये दवाई
देश में डायबिटीज के मरीजों को सस्ती दवाई मिल सकेगी, जिससे देश के 7 करोड़ मरीजों को राहत मिलेगी। ये दवाई है सीटाग्लिप्टिन, जो अब जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध होगी। आमतौर पर इस दवाई को पॉपुलर दवा मेटफॉर्मिन से अधिक कारगर माना जाता है। सीटाग्लिप्टिन मुख्यरूप से टाइप टू डायबिटीज के मरीजों के लिए असरकारी होती है। इसके सेवन से मरीज का ब्लड शुगर लेवल अधिक लो नहीं होता है।