
फोटो: ABP Live
जनता आंखों के सामने बदलाव देखना चाहती है : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने मई 20 को भाजाप की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में कहा कि ये समय अगले 25 वर्षों का लक्ष्य तय कर उसपर काम करने का है। देश की जनता को कई उम्मीदें हैं जिन्हें पूरा करने के लिए सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास मंत्र से काम हो रहा है। देश की बदली हुई जनता को अब आंखों के सामने नतीजे देखने है, जिसे पूरा करने के लिए सरकार को निरंतर कार्य करना होगा।