
फोटो: SachBedhadak
जोधपुर डबल मर्डर का मास्टरमाइंड नासिक से हुआ गिरफ्तार
राजस्थान के जोधपुर में डबल मर्डर के मास्ट माइंड शंकर पटेल को पुलिस ने नासिक से गिरफ्तार किया है। आरोपी पहचान छिपाकर बीते पांच दिनों से नासिक में नौकरी कर रहा था। दरअसल पुलिस को जांच में पता चला था कि बीते सप्ताह बाइक सवार भाई बहन की एसयूवी कार से टक्कर के बाद मौत हुई थी, जो सोची समझी साजिश थी। आरोपी के जोधपुर पहुंचने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।