
फोटो: CRIC GRAM
जॉस बटलर की शतक के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी शिकस्त
आईपीएल के 14वें सीजन के 28 वें मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ टॉस जीतकार गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करने आए जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने 17 रन की साझेदारी की, जिसके बाद यशस्वी 12 रन बनाकर, राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। जॉस बटलर औऱ कप्तान सैमसन के बीच 150 रनों की साझेदारी हुई। सैमसन 48 रन बनाकर शंकर की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद बटलर ने ताबड़तोड़ पारी को अंजाम दिया औऱ अगले बल्लेबाज रियान पराग के साथ 42 रन की साझेदारी बनाई। बटलर 64 गेंदों में 124 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। अगले बल्लेबाज डेविड मिलर और पारस ने मिलकर 11 रन जोड़े और हैदराबाद को 221 का लक्ष्य दिया गया। सनराइजर्स की पारी की शुरुआत में मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो ने 57 रन की साझेदारी की, मनीष को मुस्तफिजुर ने 31 रन पर बोल्ड कर दिया। उसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाज बेयरस्टो 30 रन बनाकर आउट हो गए। केन विलियम्सन 21 गेंद पर 20 रन बना पाए जिसके बाद हैदराबाद टीम पारी लड़खड़ा गई औऱ 20 ओवर में 165 रन पर 8 विकेट खोए और आखिरकार राजस्थान ने सटीक गेंदबाजी कर मैच 55 रन से जीत लिया।