
फोटो: Aaj Tak
जर्मनी में 95 वर्ष की महिला पर भारी नरसंहार का आरोप
जर्मनी में 95 साल की एक महिला पर 10 हजार लोगों की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। 2011 में जर्मनी ने फैसला किया था कि नरसंहार के मामलों में कार्रवाई का दायरा बढ़ाया जाएगा। वहीं, महिला ने 2019 में एक जर्मन रेडियो से इंटरव्यू में दावा किया था कि विश्व युद्ध खत्म होने के बाद ही उन्हें जानकारी मिली कि कैंप में लोगों को मारा गया। यह घटना 1943 से 1945 के बीच की है जब महिला एक नाजी कंसंट्रेशन कैंप में स्टेनोग्राफर और कमांडर की सेक्रेटरी के तौर पर काम करती थी।