
फोटो: SonyLiv
जुलाई 21 से फिर से ऑन-एयर होगा 'द कपिल शर्मा शो'
'द कपिल शर्मा शो' जुलाई 21 से वापिस ऑन-एयर होने जा रहा है। 'टेली चक्कर' की रिपोर्ट्स के अनुसार 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम ने मई 15 से शूटिंग शुरू कर दी है। कपिल ने पिता बनने के बाद शूटिंग से कुछ महीनों का ब्रेक लिया था। इसके अलावा शो बंद होने के प्रमुख कारण लाइव ऑडियंस का न होना और बॉलिवुड स्टार फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं आना था।