
फोटो: Punjab Kesari
जुलाई एक से शुरू होगी अमरनाथ तीर्थयात्रा, प्रथम पूजा में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर एलजी
बाबा बर्फानी की वार्षिक यात्रा जुलाई एक से शुरू होने वाली है। ये यात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगी। आज ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन बाबा अमरनाथ की प्रथम पूजा की गई। इस पूजा में जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। पूजा में हिस्सा लेने के बाद उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि, श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर कोशिश कर रहा है।