
फोटो: Amar Ujala
जुलाई माह में देश में घटीं 32 लाख नौकरियां
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआइई) ने जानकारी दी है कि भारत में जुलाई माह में वेतन वाली 32 लाख नौकरियां घटी गई हैं। सीएमआइई के प्रबंधक प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश व्यास ने बताया की जुलाई में भारत में 1.6 करोड़ नये रोजगारों में बढ़ोतरी हुई लेकिन उत्पन्न हुए ये रोजगार खराब गुणवत्ता वाले है। ये रोजगार अति कम आय वाले व्यापारी वर्ग व दिहाड़ी मजदूरी आदि किस्म के हैंं।