
फ़ोटो: jansatta
जून 1 के दिन शादी के बंधन में बंधेगे क्रिकेटर दीपक चहर
भारतीय गेंदबाज दीपक चहर जून 1 को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। चहर और जया की शादी उत्तरप्रदेश के आगरा में फतेहाबाद रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में होने जा रही है जिसमें मई 31 की शाम मेंहदी और संगीत की रस्म भी संपन्न हुई है। बता दें कि दीपक और जया लंबे समय से रिलेशनशिप में है। बीते आईपीएल सीजन के दौरान दीपक ने जया को स्टेडियम में प्रोपोज किया था।