
फ़ोटो: Janbharat
जया भारद्वाज संग शादी के बंधन में बंधे भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज दीपक चाहर अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज संग जून 1 की शाम आगरा के फाइव स्टार होटल "जेपी पैलेस" में शादी के बंधन में बंध गए हैं। इससे पहले मई 31 की शाम दीपक और जया की मेंहदी और संगीत के रस्म की तस्वीरें भी सामने आई थी। वहीं, जानकारी है कि शादी के बाद अब रिसेप्शन का कार्यक्रम दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल के कमल महल में होगा।