
फोटो: AmarUjala
JEE-Main 2022 का दूसरा चरण हुआ स्थगित, जुलाई 21 से होनी थी शुरुआत
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE-Main 2022 के दूसरे चरण की तारीख में बदलाव किया है। एजेंसी ने नई तारीख की घोषणा करते हुए बताया कि अब दूसरा चरण जुलाई 25 से शुरू होगा। हालांकि नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दूसरा चरण स्थगित किए जाने का कारण नहीं बताया है। एनटीए ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है। एनटीए ने लिखा कि 'JEE Main 2022 Session 2 Exam' की तारीखों में बदलाव हुआ है।