
फ़ोटो: Getty images
झारखंड: गृह जिला दुमका में हाईकोर्ट की खंडपीठ स्थापित करेंगे मुख्यमंत्री
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के हाईकोर्ट की खंडपीठ को गृह जिला दुमका में स्थापित करने का फैसले पर मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री पहले ही दुमका को राज्य की उप-राजधानी का दर्जा दे चुके हैं और अब खंडपीठ बनने से संतालपरगना और करीबी इलाकों के लोगों को मुकदमे व कोर्ट के अन्य काम के लिए दूर रांची नहीं जाना पड़ेगा। इससे पूर्व दुमका में खण्डपीठ की स्थापना को लेकर मुख्य सचिव ने जमीन चिह्नित करने के लिए भवन निर्माण को निर्देश जारी किया हुआ है।