
फोटो: Indian Express
झारखंड में झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे लड़ी जा रही है कोरोना की लड़ाई
झारखंड के गाँव में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है,राज्य में डॉक्टरों की भारी कमी होने से गाँव के लोगों को झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे छोड़ दिया गया है। जामताड़ा के जिलाधिकारी ने झोलाछाप डॉक्टरों से कहा कि वो गाँव-गाँव जाकर लोगों का प्राथमिक उपचार करें। झारखंड के लगभग सभी गावों की यही स्थिति है। इतना ही नहीं बल्कि झारखंड के कई गाँव में मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है, जिससे वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा पाना भी एक चुनौती है।