
फोटो: Twitter
झूठी निकली निशा दहिया के मरने की खबर, नया वीडियो आया सामने
राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान निशा दहिया की मौत की खबर सामने आने के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पूरी तरह से स्वस्थ नजर आ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के वीडियो में निशा के साथ ओलंपिक मेडलिस्ट रही साक्षी मलिक भी नजर आ रही है। रेसलिंग चैंपियनशिप में निशा के साथ हिस्सा ले रही साक्षी ने भी उनके साथ ट्वीटर पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि निशा जिंदा है।