
Photo: Busines Upturn
कैबिनेट बैठक: अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के मिल रहे हैं संकेत
केंद्रीय मंत्रिमंडल बैठक में तीन अंतर्राष्ट्रीय समझौतों; भारत और इजराइल के बीच स्वास्थ्य व दवा क्षेत्र में, भारत और इंग्लैंड दूरसंचार और आईसीटी क्षेत्र में तथा भारत और स्पेन के बीच वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग में हुई समझौतों पर चर्चा हुई। मंत्रिमंडल में देश की मौजूदा अर्थिक हालत पर भी चर्चा हुई। मंत्रिमंडल में अर्थवयस्था को लेकर संतोष जताया गया क्यूँकि सभी क्षेत्रों में सतत मांग का विकास नजर आ रहा है और करीब सारी कंपनियों के तिमाही परिणामों में टर्नओवर व लाभ बढ़े हैं।