
फोटो: The Indian Express
कान में आर माधवन की फिल्म "रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट" को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता आर माधवन द्वारा लिखित, प्रोड्यूस और डायरेक्ट की गई फिल्म "रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट" को कान में प्रीमियर किया गया है। इस फिल्म को फ्रांस में जारी कान फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। फिल्ममेकर धूपाश्विनी, अश्विनी चौधरी, मशहूर संगीतकार ए आर रहमान, फिल्म निर्देशक शेकर कपूर, ने भी फिल्म की प्रशंसा की है। बता दें कि फिल्म रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है।