
फ़ोटो: Jagran
कानपुर में भाजपा प्रवक्ता के बयान से नाराज लोगों ने जूमें की नमाज के बाद किया पथराव
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अल्पसंख्यक समुदाय की पुलिसकर्मियों से भिड़ंत हो गई, जिसमें पुलिस पर पथराव किया गया है। इसमें दो लोग घायल हो गए हैं। यहां हालात तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी से मुस्लिम समाज के लोगों में नाराजगी है, जिसे लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में बवाल हो गया। इस दौरान मस्जिदों से एलान किया गया कि वह मोहम्मद साहब पर की गई किसी भी अमर्यादित टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।